अटारी पर मोर
कहते हैं कि घटा और मोर का काफी गहरा संबंध है।घटा देखते ही मोर के मन में उल्लास की लहरें दौड़्ने लगती हैं। शरद की एक संध्या को आसमान में बादला क्या दिखे, मोर अटारी पर आ पहुंचा।तस्वीरों में उसकी भाव-भंगिमाएं क्या बताती हैं, आप भी देखें और कुछ सोचें.