

विगत दिनों नार्वे की राजधानी ओसलो में हिंदी के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं बालपत्रिका चंदामामा के पूर्व संपादक बालशौरि रेड्डी के सान्निध्य में प्रवासी भारतीय कवि सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक के सातवें कविता संग्रह का लोकार्पण समारोह प्रतिष्ठित लोगों द्वारा किया गया. इस अवसर पर भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव श्री दिनेश कुमार नंदा,सांसद हाइकी होलमोस,महामहिम आन ओल्लेस्ताद, इंडो-नार्वेजियन सूचना एवं संस्कृति फोरम के उपाध्यक्ष हराल्ड बूरवाल्द, संगीता शुक्ल सीमानसेन, प्रो. हरमीत सिंह बेदी,गुरुनाम कौर बेदी एवं विनोद बब्बर आदि ने गरमजोशी के साथ शिरकत की.
उत्साहवर्धक समाचार .
ReplyDeleteसभी प्रवासी हिंदी साहित्यकारों को नमन.
हिन्दी के लिए एक उत्साहवर्द्धक सूचना। काश कि फोटो में हमारे आदरणीय बालशौरि रेड्डी भी नजर आते।
ReplyDeleteबलराम जी,
ReplyDeleteआदरणीय बालशौरि रेड्डी जी का चित्र लगा दिया है. धन्यवाद.
धन्यवाद। रेड्डीजी से पिछले दिनों दिल्ली के एक कार्यक्रम में अचानक भेंट हो गयी थी। अच्छा लगा।
ReplyDelete