Pages

Thursday, July 2, 2009

भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस








भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस
नई दिल्ली, 01 जुलाई2009, पुराना सचिवालय स्थिति भारतीय स्टेट बैंक की शाखा ने बैंक का स्थापना दिवस बडी शालीनता के साथ मनाया.सर्वप्रथम मुख्य शाखा प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह को बैंक कर्मियों ने पुष्प गुच्छ भेंट किया और सबने मिलकर पारदर्शी बैंकिंग में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए इस बात की शपथ भी ग्रहण की. ध्यातव्य हो कि मुख्य शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने आते ही अपनी सूझ-बूझ तथा दृढ़ संकल्प से बैंक का काया-कल्प कर दिया जिसकी झलक वहां की साफ-सफाई और स्वच्छ बैंकिंग में देखी जा सकती है. एक दौर ऐसा भी था जब वहां सफाई नाममात्र की होती थी और ग्राहकों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़्ता था किंतु कुशल प्रशासक वह होता है जो सर्वप्रथम अपने आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा रखे.जिसकी मिसाल श्री सिंह साहब स्वंय हैं. आज न केवल बैंक कर्मी अपने जॉब से सैटिस्फाइड है बल्कि ग्राहक भी इस शाखा में बैंकिंग कर गौरवान्वित महसूस करता है. विश्वास न हो तो आप भी यहां अपना खाता खोलकर लाभांवित हो सकते हैं. तो आइए, देरी किस बात की.
स्थापना दिवस की झलकियों से आप भी रूबरू हो लें.
शमशेर अहमद खान,2-सी,ब्लाक, पुराना सचिवालय,सिविल लाइंस, दिल्लि-110054

No comments:

Post a Comment