Pages

Saturday, August 15, 2009



शादी मुबारक


विगत दिनों वरिष्ठ बालसाहित्यकार शमशेर अहमद खान की सुपुत्री मिनहाज खान का विवाह चिरंजीव शहबाज आलम सुपुत्र श्री सिकंदर काजी के साथ बड़ी सादगी से संपन्न हुआ. इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने वर-वधू को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

चित्र-01---बाएं से—मूर्धन्य बालसाहित्यकार डॉ. राष्ट्रबंधु, पद्मश्री डॉ. श्यामसिंह शशि,मुनिश परवेज(दामाद),शहबाज आलम(वर),श्री शमशेर अहमद खान,श्री प्रमोद कुमार बजाज( प्रधान संपादक-मायापुरी प्रकाशन समूह) और प्राचार्य डॉ. अंगद सिंह.
चित्र-02—बाएं से—श्री शमशेर अहमद खान, श्री एस. एम. खान (निदेशक फिल्म समारोह),वर शहबाज आलम, मुनिश परवेज(दामाद).

No comments:

Post a Comment