Pages

Thursday, May 28, 2009

फूलों के खेतों के बीच में
























































फूलों की रंग-बिरंगी खेती



विगत दिनों किंही कारणों से मुझे एकाएक अपने गांव जाना पड़ा. परंपरागत गेहूं की फसलों के बीच में फूलों को देखकर आंखों को विश्वास तो नहीं हुआ लेकिन यथार्थ को मन कब तक झुठ्लाता अंततोगत्वा फूलों की बहार में मन ऐसे रमा मानों फूलों की वादियों में इठला रहा हो. तो क्यों न आप भी …………..

Tuesday, May 26, 2009











गर्मी में कुछ राहत के क्षण

---शमशेर अहमद खान

तपन ऐसी कि चांदनी की शीतल किरण भी आग बरसाने लगे. ऐसे में अगर इंद्र देवता खुश हो जाएं तो फिर कहना ही क्या? विगत दिनों कुछ ऐसा ही दिल्ली में हुआ जिसे कैमरे के लेंस में उतारने का प्रयास किया है. आप भी देखें और उन सुखद क्षणों में खो जाएं.







Tuesday, May 26, 2009

331वीं गहन हिन्दी कार्यशाला सम्पन्न
भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के केंद्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान के 2-ए, पृथ्वीराज रोड, नई दिल्ली स्थित अल्पकालिक गहन प्रशिक्षण एकक द्वारा 331वीं गहन हिन्दी कार्यशाला का समापन समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सचिव श्री चंद्रधर त्रिपाठी एवं राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव श्री दिलीप कुमार पाण्डेय और संयुक्त निदेशक श्री एस॰एम॰ दोहरे उपस्थित थे। यह कार्यशाला दिनांक 18॰05॰2009 से 22॰05॰2009 तक आयोजित की गई जिसमें देशभर के विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों के कार्मिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा हिन्दी की सी॰डी॰ उपलब्ध करवाई गई।(प्रतिभागियों को संबोधित करते मुख्य अतिथि)
प्रकाशक-- नियंत्रक । Admin at 6:43 PM
समाचार-वर्ग-- ,
,
,
,
,
,
,
,


खटिमा में हुआ बालसाहित्यकारों का सम्मेलन
राष्ट्रपति से बालसाहित्यकारों एवं बालकल्याण से जुड़े प्रतिनिधियों की भेंट और बालसाहित्य संरक्षण के प्रस्ताव
खटिमा में हुआ बालसाहित्यकारों का सम्मेलन
राष्ट्रपति से बालसाहित्यकारों एवं बालकल्याण से जुड...

Sunday, May 24, 2009

test post

'सुनो कहानी' इस स्तम्भ के अंतर्गत हम आपको सुनवा रहे हैं प्रसिद्ध कहानियाँ। पिछले सप्ताह आपने शन्नो अग्रवाल की आवाज़ में श्रवण कुमार सिंह की कहानी 'बुतरखौकी' का पॉडकास्ट सुना था। आवाज़ की ओर से आज हम लेकर आये हैं सआदत हसन मंटो की "कसौटी", जिसको स्वर दिया है "किस से कहें" वाले अमिताभ मीत ने। इससे पहले आप अनुराग शर्मा की आवाज़ में मंटो की अमर कहानी टोबा टेक सिंह और एक लघुकथा सुन चुके हैं।
"कसौटी" का कुल प्रसारण समय १३ मिनट और ४४ सेकंड है। सुनें और बतायें कि हम अपने इस प्रयास में कितना सफल हुए हैं।

दि आप भी अपनी मनपसंद कहानियों, उपन्यासों, नाटकों, धारावाहिको, प्रहसनों, झलकियों, एकांकियों, लघुकथाओं को अपनी आवाज़ देना चाहते हैं हमसे संपर्क करें।